संवाददाता पांडेय जी की रिपोर्ट
जी हां आप सही पढ़ रहे हैं सरकार ने पूरी मनसा बना लिया है कि अब pubg समेत चाइना के 275 और ऐप को बैन कर दिया जाए । कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए टिकटोक समेत चाइना के 59 ऐप को बैन किया था । और अब खबर यह निकल कर आ रही है कि भारत सरकार पब्जी समेत 275 चाइनीज ऐप को बंद करने जा रही है सरकार ने लिस्ट बना लिया है किसी भी वक्त वह इसका ऑफिशियल अनाउंस कर सकते हैं कि 275 ऐप बैन कर दिया गया और जिसमें कि अभी के समय में सबसे फेमस पब्जी भी शामिल होगा पहले नंबर पर।
सूत्रों के हवाले से जैसे ही यह खबर पब्लिक में आई कि pubg को बैन किया जा रहा है । तू जहां एक तरफ पब्जी प्लेयर्स में थोड़ी सी मायूसी है वहीं उनके परिवार वालों में बहुत ही खुशियां हैं वो कह रहे हैं कि मोदी जी का सबसे अच्छा गिफ्ट होगा यदि वह पब्जी को बैन कर देते हैं तो हमारे सभी बच्चे सुधर जाएंगे
अब देखना यह है कि कब और किस समय है पब्जी को बैन किया जाएगा ।
आप क्या चाहते हैं पब्जी बैन हो या नहीं ?? अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं
Yes par India ko BHI kyu game Bana Lena chaihiye