#एक_नवजात_शिशु_को_सीतामढी_की_डीएम_ने_दिया_अपना_नाम
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा आधी रात को एक अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंची।
वहां पर उन्होंने देख छोटी सी बच्ची और उसकी मां को देखा तो उनसे पूछ लिया कि कैसी है आप और आपका बच्चा??
उस बच्चे की मां ने उदास होकर कहां की ये मेरी तीसरी बेटी है ।
इसपर अभिलाषा कुमारी ने कहां तो क्या हुआ अगर ये आपकी तीसरी बेटी है तो ये आपका नाम रौशन करेगी।
आप मुझे ही देख लीजिए मैं भी एक बेटी हूं और आज एक जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हूं ।
बेटी होना कोई गलत बात नहीं है । आपको और हमें गर्व होना चाहिए कि आपके घर बेटी आई है ।
अभिलाषा कुमारी शर्मा कि बातों को सुनकर उस नवजात शिशु की मां ने कहा कि क्या आप अपना नाम देंगी इसे ??
फ़िर अभिलाषा कुमारी ने बहुत ही खुश होकर उस बच्ची को अपना नाम दिया ।
और आशीर्वाद देते हुए बोली कि भगवान् इस बच्ची को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाएं
उन्होंने कहा कि देखना ये बच्ची बहुत ही अच्छा काम करेगी और आपके नाम रौशन करेगी
#abhilasha_k_Sharma_ias