Vipin Kumar Pandey G के द्वारा चौरौत से बड़ी खबर आ रही है कि चोरौत थाना पुलिसपर हमला किया गया है जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए है ,गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है पूरा मामला ये है कि
चोरौत(सीतामढ़ी)–अंगुठा निशान लगाकर लाखों की अवैध निकासी करने को लेकर दर्ज प्राथमिकी मे कार्रवाई नही करने के आरोप मे प्रखंड क्षेत्र के भंटाबारी पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा चोरौत थाना पुलिस पर हमला किया गया है।
जिसमे पुलिस निरीक्षक विजय कुमार,चोरौत थाना के पुअनि राजेश कुमार चटर्जी,स अ नि अजीत कुमार,महिला सिपाही पूजा कुमारी,शालू कुमारी,लक्ष्मी कुमारी घायल हो गई।
जानकारी अनुसार भंटाबारी पंचायत के बसोतरा गांव के लगभग 799 महिला-पुरुष का स्थानीय अखिलेश यादव,सुजीत कुमार एवं राहुल गुप्ता ने कोरोना काल मे साबुन वितरण करने के नाम पर अंगुठा निशान लगवा लिया तथा लाखों की अवैध निकासी कर लिया। इसको लेकर कुछ दिन पहले वीडियो भी वायरल हुआ था आप लोग वीडियो देख सकते हैं जिसमें गांव की बहुत सारी महिलाएं इस बात का आरोप लगा रही है कि हमारा पैसा निकाला गया और उसी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
जिसमें थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने प्राथमिकी दर्ज किया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि दर्ज प्राथमिकी मे अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।
पुलिस निरीक्षक विजय कुमार,थानाध्यक्ष रामविनय पासवान,केस के अनुसंधान कर्ता पुअनि राजेश कुमार चटर्जी,स अ नि अजीत कुमार,महिला सिपाही पूजा कुमारी,शालू कुमारी,लक्ष्मी कुमारी एवं सैप के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
जहां भीड़ ने उग्र रुप धारण कर लिया।आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थर से हमला कर दिया।जिसको तितर-वितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
दोनों तरफ से हुए मारपीट मे स्थानीय महिला-पुरुष चोटिल हो गए।वही पुलिस निरीक्षक विजय कुमार,अनुसंधान कर्ता पुअनि राजेश कुमार चटर्जी,स अ नि अजीत कुमार,महिला सिपाही पूजा कुमारी,शालू कुमारी,लक्ष्मी कुमारी घायल हो गए।
बुरी तरह से घायल पुअनि राजेश कुमार चटर्जी,स अ नि अजीत कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,चोरौत मे इलाज कराया जा रहा है।वही अन्य घायल पुलिस कर्मी को इलाज के उपरांत थाना भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने चोरौत थाना पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीपीओ,पुपरी संजय कुमार पाण्डेय,एसडीएम,पुपरी धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ थाना पर पहुंचे।
समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।