मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार करने के लिए सभी बूथ पर आयोजित विशेष कैंप आज सफलता पूर्वक हुआ समापन।
सकरम (चोरौत)
बूथ नंबर 200 सकरम ,26, सुरसंड विधानसभा क्षेत्र सहित सीतामढी जिले के
सभी बूथ पर चुनाव आयोग के आदेशानुसार आयोजित विशेष कैंप का आयोजन किया गया था । हमारे सहयोगी संवाददाता को बूथ नंबर 200 रामदेव राम टोल सकरम बूथ के बूथ लेवल ऑफिसर उमा कुमारी ने बताया कि आज यहां निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने और जिसके वोटर लिस्ट में कुछ गड़बड़ी है उनके नाम पता में सुधार करने के लिए आज विषेश कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें सकरम और अमनपुर के को मिलाकर वहां के बीएलओ के द्वारा लगभग कुल मिलाकर 40 से ज्यादा मतदाताओं के फार्म को सत्यापित करके उनके नाम और पता को जोड़ने और सुधार करने के लिए स्वीकार करके आगे भेजा गया ।