स्टेशन कमांडर दानापुर ने किया पूर्व_सैनिकों_के_अस्पताल_सीतामढ़ी का औचक निरीक्षण
जिले के पूर्व सैनिकों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव एवं इलाज में आ रही समस्या संज्ञान में आने के बाद सैनिकों का अस्पताल (ईसीएचएस) सीतामढ़ी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ब्रिगेडियर आर के शर्मा कमांडर स्टेशन मुख्यालय दानापुर एवं कर्नल रजनिश त्यागी डायरेक्टर ईसीएचएस हेडक्वार्टर दानापुर, ईसीएचएस का बारीकी से निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों पदाधिकारियों के निर्देश पर बुलाये गए वेटरन्स इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने जिले के पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार को भारत सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के अभाव एवं हो रही असुविधाओं के बारे में ओआईसी सीतामढ़ी कैप्टन सत्येंद्र कुमार के मौजूदगी में सैन्य अधिकारियों को अवगत कराया जिले के पूर्व सैनिकों को इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो जीवन रक्षक दवाइयां हमेशा उपलब्ध हो एवं रेफरल की स्थिति में इमपैनल हॉस्पिटल में उनकी इलाज की व्यवस्था भी सुदृढ़ हो साथ ही जिले में सीएसडी कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित करवाते हुए मुजफ्फरपुर सीएसडी कैंटीन अविलंब चालू करवाने सीतामढ़ी में इमपैनल हॉस्पिटल की व्यवस्था समेत कई बिंदुओं पर अपना विचार दिया उन्होंने समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और नोट किया तथा अविलंब निदान करने का आश्वासन दिया, तत्पश्चात अनिल ने उपरोक्त सैन्य अधिकारियों को सीतामढ़ी की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए पूर्व सैनिक विकास कुमार के साथ जानकी मंदिर, पुनौरा धाम का दर्शन करवाया साथ में सुबेदार मेजर (Retd) दिनेश सिंह, सुबेदार शम्भु कुमार, सुबेदार दीलीप कुमार, डॉ भूषण कुमार मौजूद थे!
राम शरणागत मिश्र जानीपुर से